रोहतास: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में बिक्रमगंज अनुमंडल के दर्जनों गांव के युवाओं ने गांव के मुख्य सड़क को बांस-बल्ली से सील कर दिया. वहीं, युवाओं ने गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में रहें.
रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को किया सील, बाहरी शख्स पर रखी जा रही नजर - बिक्रमगंज अनुमंडल
कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडल के दर्जनों गांव को चारों ओर से बंद कर दिया है. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश न कर सके.
बांस-बल्ली लगाकर रास्ते को किया सील
बिक्रमगंज अनुमंडल के योगिनी, नोनहरा, बेनसागर, संझौली मुख्यबाजार, सुसाडी, चैता, गीधा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य रास्ते को पूर्ण रूप से सील कर दिया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देश के साथ ही रोहतास जिले में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखते हुए गांव के ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है. युवाओं ने गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है.
बाहरी व्यक्तियों पर ग्रामीणों की नजर
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल है. जिसको ध्यान में रखते हुए अनुमंडल के दर्जनों गांव को चारों ओर से बंद कर दिया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश न कर सके. बता दें कि रोहतास में अब तक कोरोना के 34 मामले मिले हैं.