रोहतास में युवक के शव को खोजते ग्रामीण रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर नगर में दो बाइक सवार रात के अंधेरे में नहर में गिर (Bike Fell In Canal In Rohtas) गये थे. जिसमें दो युवक किसी तरह से पानी में तैरकर निकल गये. वहीं, दो युवक की डूबने से मौत हो गई. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों के शव को नहर से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पूरी रात पानी में लापता युवकों के तलाश में जुटी रही. ग्रामीणों ने प्रशासन से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Rohtas : दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
नहर में डूबे दो युवक: दरअसल, शुक्रवार की रात सासाराम के कोनार से शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक पर सवार चार युवक रात के अंधेरे के कारण नहर में गिर गई थी. जिसमें से दो लोग सुरक्षित नकल गए, लेकिन दो अन्य युवक लापता हो गए. शनिवार को काफी खोजबिन करने पर एक युवक का शव बरामद हुआ. वहीं, रविवार को दूसरे युवक का शव बरामद किया गया. दोनों मृतक की पहचान रिजवान अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. दोनों मृतक दरिहट थाना क्षेत्र के भूसवला गांव का रहने वाला था.
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने दोनों के शव की बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया. ग्रामीणों ने सामूहिकता का परिचय देते हुए घंटो मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोर्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है.
ग्रामीणों ने शव प्रशासन पर लगाया आरोप: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब अकोढ़ी गोला पथ पर बिना रेलिंग वाले खतरनाक नहर पुल से गुजरते समय शुक्रवार की रात दो बाइक पर सवार चार युवक बाइक सहित नहर में गिर गया. जिसमें से दो युवक उसी रात किसी तरह पानी से निकल गये, लेकिन दो युवक लापता हो गया. ऐसे में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कई घंटों के बाद भी गोताखोरों की व्यवस्था नहीं की गई. जिसके बाद लोगों ने खुद के प्रयास से दोनों युवकों की लाश को बाहर निकाला. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बताया कि नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंपा जाएगा.