रोहतास (काराकाट):काराकाट प्रखंड स्थित बडीहां बिहटा पथ से सरैयां गांव में आवागमन के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 3.736 किलोमीटर पक्की पथ का निर्माण के लिए 2 करोड़ 52 लाख 41 हजार 966 रुपये की राशि से बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने गुणवत्ता को दरकिनार करके निर्माण करने के विरोध में काम को रोक दिया.
रोहतास: गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोका, घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत सरैयां गांव में बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे संवेदक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.
सड़क निर्माण नहीं करने की हिदायत
बताया जा रहा है कि पथ निर्माण कार्य बंद होने के बाद संवेदक अनील कुमार सिंह विभाग के जेई को लेकर सरैयां गांव पहुंचे. गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं करने की हिदायत दी. इसपर संवेदक और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. ग्रामीणों ने घटिया सामान से हुए बनाए गए रास्ते को उखाड़कर जेई को दिखाया.
दोबारा सड़क बनाने का आश्वासन
ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करके खानापूर्ति के लिए सड़क का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों व संवेदक के बीच घंटों बहस होती रही. इसके बाद संवेदक ने ग्रामीणों को समझा - बुझा कर शांत कराया. साथ ही दोबारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.