बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सरकारी उदासीनता से निराश ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क

रोहतास में ग्रामीणों ने नेताओं को करारा जवाब देते हुए अपने बूते इलाके के विकास का जिम्मा उठाया है. उन्होंने श्रम दान से लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली.

ग्रामीणों ने बनाई सड़क
ग्रामीणों ने बनाई सड़क

By

Published : Jul 17, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:12 PM IST

रोहतास(नासरीगंज):सरकार के विकास और आश्वासनों से नाउम्मीद होकर जिले के नासरीगंज के ग्रामीणों ने अब खुद इलाके के विकास का बीड़ा उठाया है. सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में उन्होंने एकजुट होकर श्रमदान से ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण कर डाला.

ग्रामीणों ने बनाई सड़क

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां सालों से सड़क की समस्या है. गांव से मुख्य पथ तक जाने के लिए उन्हें पगडंडी का सहारा लेना पड़ता था. कई बार स्थानीय विधायक और सांसद से गांव और मुख्य पथ के बीच सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई गई. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

श्रमदान इकट्ठा कर किया निर्माण
ग्रामीणों ने श्रमदान से तीन लाख रुपये इकट्ठा कर मिट्टी और ईंट डालकर सड़क का निर्माण कराया. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अनिता चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी फोन नहीं उठाती हैं. वहीं, जब चुनाव का समय आता है तो बड़े-बड़े वादे कर जनता को ठगती हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में उन्हें सबक सिखाने की भी बात कही.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details