रोहतास: जिले के करगहर में पीडीएस डीलर अवैध रूप से चावल की खेप ला रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने चावल से लदे टैंपू को रोकर हंगामा किया. लॉक डाउन के मद्देनजर गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले चावल को शिवसागर से करगहर के रास्ते ले जाया जा रहा था. इस दौरान करगहर प्रखंड के लेहरा गांव के पास ही ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया. इसके बाद लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल की डीलर कर रहा था कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा - coronavirus
ग्रामीणों ने बताया कि शिवसागर प्रखंड के सिलारी गांव स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हरिद्वार राम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त चावल की कालाबाजारी करने वाले था. इसके लिए दो वाहनों में लोड कर अनाज को करगहर के रास्ते कुदरा ले जाया जा रहा था
ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर टैंपू को पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि शिवसागर प्रखंड के सिलारी गांव स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हरिद्वार राम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त चावल की कालाबाजारी करने वाले था. इसके लिए दो वाहनों में लोड कर अनाज को करगहर के रास्ते कुदरा ले जाया जा रहा था, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. उन्होंने तत्काल बाइक से पीछा कर चावल लदे टैंपू को रोक लिया. इस दौरान ग्रामीणों को देखते हुए चालक टैंपू छोड़कर फरार हो गया. जबकि दूसरी पिकअप वैन चावल लेकर भागने में सफल हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे सिलारी ग्राम पंचायत के मुखिया पारसनाथ पासवान, उप मुखिया अमरेश सिंह, सरपंच रामविलास राम और पंच भीम कुमार ने करगहर पुलिस और शिवसागर प्रशासन को मामले की सूचना दी.