बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बैंक से 75 हजार लूटकर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई - बिहार ताजा समाचार

अमियावर गांव स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. लुटेरों के पास से लूट के 75 हजार रुपये बरामद किए गए है.

लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

By

Published : Aug 13, 2019, 11:17 PM IST

रोहतास: जिले के नासरीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 75 हजार लूट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है.

अमियावर गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

कैशियर के साथ की मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नकाबपोश तीन चोर बैंक में घुसकर कैशियर से मारपीट करने लगे. लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर कैश काउंटर से 75 हजार रुपये लूट लिए. कैशियर ने बताया कि अपराधी बैंक को अपने कब्जे में लेना चाहते थे. विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की.

75000 लूटकर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
कैशियर का शोर सुनकर ग्रामीण आरोपियों का पीछा करने लगे. इसके बाद उन्हे भरकोल गांव के पास पकड़ लिया गया. इसके बाद आरोपियों की जमकर पिटाई की. धक्का-मुक्की में दो अपराधी को चोटें भी आई हैं. दोनों को इलाज के लिए नासरीगंज के पीएचसी में लाया गया.

75000 लूटकर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

चोरों के पास से पिस्टल, कारतूस मिले
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास SP सत्यवीर सिंह मौके पर पहुंचे. SP ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस के अलावा लूट की रकम भी बरामद की गई है. अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details