बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ग्रामीणों ने PDS डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप, बोले- बालू मिलाकर दिया जाता है राशन - rohtas news in hindi

काराकाट प्रखंड के बरडीहा गांव के लोगों ने पीडीएस डीलर के रवैये से तंग आकर एसडीएम, डीएम और सीएस को ई-मेल कर शिकायत की है. लोगों ने डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Aug 17, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:31 PM IST

रोहतास(काराकाट): जिले में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन राशन वितरण में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं. फिर भी प्रशासन कोई ठोक कार्रवाई नहीं कर रहा है. ताजा मामला काराकाट प्रखंड के बरडीहा गांव का है. जहां लोगों ने पीडीएस डीलर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

गांव के पासवान टोली में 60 कार्डधारक हैं. लेकिन उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले राशन का लाभ नहीं मिल रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डीलरइंद्रदीप राशन वितरण में मनमानी करता है. कई बार तो राशन में बालू मिला कर बांटा जाता है. शिकायत करने पर दुर्व्यवाह किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस महीने का राशन अभी तक नहीं दिया गया है. राशन की मांग करने पर कहा गया कि लॉकडाउन की वजह से राशन आया ही नहीं हैं.

पेश है रिपोर्ट

कार्रवाई की मांग
डीलर के रवैये से परेशानी लोगों ने एसडीएम, डीएम और मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरीए शिकायत भेजी है. लोगों के डीलर पर कार्रवाई होने का इंतजार हैं. ताकि उन्हें ससमय राशन उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details