रोहतासः सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी सह नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता (Land Acquisition Officer Rajesh Kumar Gupta) के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा (Vigilance Raid at Municipal Commissioner Residence) पड़ा है. अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को अकूत संपत्ति मिली है. इनमें लाखों की ज्वेलरी, लाखों नकद रुपये सहित करोड़ों की जमीन के कागजात मिले हैं. आलम ये है कि विजिलेंस की टीम बरामद रुपयों को गिनते-गिनते थक गई है.
इसे भी पढ़ें- सासाराम नगर आयुक्त के आवास पर निगरानी का छापा, 15 लाख कैश और सोना बरामद
शनिवार की सुबह से ही निगरानी की टीम भू-अर्जन पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें सासाराम में ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास से 11.5 लाख की ज्वेलरी, 4.75 लाख नकद, पटना में नागेश्वर कालोनी अपार्टमेंट के फ्लैट से 15 लाख कैश, पटना में जमीन के 7 प्लॉट के कागजात के अलावे एलआईसी और सहारा इंडिया में लाखों रुपये की फिक्स डिपॉजिट के कागजात बरामद किए गए हैं.
"राजेश कुमार गुप्ता पर पिछले कई पोस्टिंग के दौरान आय से अधिक संपत्ति का आरोप लग चुका था. इसे लेकर निगरानी में भी मामला आया. निगरानी ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपों को सत्य पाया. इनके कई ठिकानों पर आज सुबह सात बजे से ही छापेमारी जारी है."- एसके. मौवार, निगरानी डीएसपी
राजेश कुमार गुप्ता के जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें पटना के 3, सासाराम में फजलगंज के ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास सहित फारबिसगंज के 2 ठिकानें शामिल है. बता दें कि गुप्ता पिछले ढाई साल से रोहतास में तैनात हैं. इनका मूल विभाग भू-अर्जन है. वह पिछले छह माह से सासाराम नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त का भी कार्यभार संभाल रहे हैं.