बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: DSP के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान, घुमक्कड़ों से वसूला गया 41 हजार का जुर्माना - बिक्रमगंज डीएसपी राज कुमार सिंह

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में डीएसपी के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर 41 हजार की राशि वसूली गई.

vehicle
vehicle

By

Published : Apr 17, 2020, 8:11 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:40 PM IST

रोहतास: बिहार में वायरस को फैलने से रोकने के लिए परिवहन विभाग के सचिव ने लॉकडाउन के आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश दिया है. इसका अनुपालन कराने के उद्देश्य से बिक्रमगंज डीएसपी राज कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के बीच तेंदुनी चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 41 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

DSP के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान

संकट बढ़ा रहे गैरजिम्मेदार लोग
परिवहन विभाग के सचिव के पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति के बैठने पर मनाही है. साथ ही दूध, सब्जी और राशन की समान लाने के लिए वाहन का प्रयोग वर्जित है. इन सब बातों की अवहेलना करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में धड़ल्ले से वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे समाज से लेकर सरकार तक को संकट का खतरा है. इस दौरान दो पहिया के अलावा अन्य वाहनों को पकड़कर भी जुर्माना लगाया गया.

पकड़ाने पर पुलिस लेगी एक्शन
पकड़े गए लोग डीएसपी राज कुमार सिंह के समक्ष बहाना बनाते नजर आए. जुर्माने से बचने के लिए किसी ने खद को सरकारी सेवक तो किसी ने जन वितरण प्रणाली का सदस्य बताया. वहीं डीएसपी ने सभी को नियम का पालन करने की बात कही. साथ सख्ती से कहा कि लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.

Last Updated : May 25, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details