बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना 

रोहतास में पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट पहने घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.

By

Published : Sep 1, 2020, 7:57 PM IST

rohtas
वाहन चेकिंग अभियान

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी जुर्माना वसूला किया गया. बता दें सासाराम के कई जगह पर जिला प्रशासन ने नए वाहन अधिनियम को सख्ती से लागू कराने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

वाहन चालकों में हड़कंप
इस दौरान सासाराम के फजलगंज स्थित नगर थाना के पास महिला कांस्टेबल ने बिना हेलमेट लगाकर यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर जुर्माना वसूला. वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान बिना हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन मालिकों का पुलिस ने जमकर चालान काटा.

लोगों से वसूला गया जुर्माना
चेकिंग के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मची रही. बिना कागजात वाले वाहन चालक चेकिंग देखते ही वापस अपने घर जाने लगे. इस दौरान फजलगंज से लेकर कचहरी मोड़ और पोस्ट ऑफिस चौराहे पर प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया. वहीं सही कागजात ना होने वाले पर भी पुलिस ने भारी जुर्माना वसूला.

अफरा-तफरी का माहौल
बता दें जिला मुख्यालय सासाराम में लगातार जिला प्रशासन सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि सड़क पर फराटेदार दौड़ने वाले दुपहिया वाहनों के चालक यातायात नियम का पालन करते हुए ही सड़क पर निकलें. बहरहाल इस चेकिंग अभियान के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिखा. वाहन चालक इधर से उधर भागते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details