बिहार

bihar

रोहतासः जरूरतमंदों के बीच बांट रहे सब्जियां, पुलिसकर्मियों को भी उपलब्ध करा रहे भोजन

By

Published : May 13, 2020, 12:12 PM IST

करपुरवा गांव निवासी रवि देवा करीब महीने भर से गरीब और जरूरतमंदों के बीच सब्जी का वितरण कर रहे हैं. साथ ही कंटेंमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

रोहतास
रोहतास

रोहतासः कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन सबसे ज्यादा गरीब तबकों को सता रहा है. रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने पेट भरने और परिवार चलाने की चुनौती है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संस्था और कुछ लोग निजी स्तर से गरीबों की मदद के लिए सामने भी आए हैं. जिससे कई जरूरतमंदों को सहारा मिला है. इसी कड़ी में करपुरवा गांव निवासी रवि देवा भी गरीबों के लिए देवदूत बनकर सामने आए.

मुफ्त में बांटते हैं सब्जियां
रवि देवा करीब महीने भर से सासाराम में घूम-घूमकर मुफ्त में सब्जियां बांट रहे हैं. वे गाड़ी पर सब्जी लादकर चौक-चौराहों सहित गली-मोहल्लों में जाकर गरीब और जरूरतमंदों के बीच सब्जियाों का वितरण करते हैं. इतना ही नहीं, रोहतास में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच कई इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया. यहां तैनात लगभग 60 पुलिसकर्मियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

गाड़ी से करते हैं सब्जियों का वितरण

आगे आए सक्षम वर्ग
रवि देवा ने कहा कि कोरोना के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ हमें भी आगे आना चाहिए. हम सब मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. समाज के सक्षम वर्ग को गरीब-असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा का यह अभियान यूं ही जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details