बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहर में सब्जी धुलने गये युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत - youth went to wash vegetables slipped

रोहतास के नासुरीगंज थाना इलाके में सब्जी विक्रेता की नहर में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

परिजन
परिजन

By

Published : Sep 18, 2021, 7:57 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) की नहर में डूबने से मौत (Death due to Drowning in Canal) हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब वह खेत से सब्जी तोड़कर नहर में धुलने गया था. इस दौरान पैर फिसलने (Slipped) से वह डूब गया. घटना नासरीगंज थाना इलाके के पदुरी टोला की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

जानकारी के मुताबिक, नासरीगंज के पदुरी टोला के रहने वाले दुखी चौधरी के पुत्र उमाशंकर चौधरी (32) सब्जी का व्यवसाय करते थे. अक्सर वह सब्जी तोड़कर उसे नहर में धुलने के लिए जाते थे. शुक्रवार को वह खेत से सब्जी लेकर धुलने के लिए गये थे. तभी नहर में उनका फैर फिसल गया और डूबने से उनकी मौत हो गयी. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोज-बीन की तो उनका शव नहर में उतराया मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details