रोहतास:जिले के डेहरी के एनीकट में नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे पार्क से रविवार को एक बार फिर से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाया. लाव लश्कर के साथ पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम के साथ जेसीबी मशीन के अलावा भारी संख्या में महिला, पुरुष पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मियों को लगाया गया था.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात अतिक्रमण के दौरान हंगामा
इस दौरान करीब आधे दर्जन महादलित परिवारों की झुग्गी झोपड़ी को हटाने लिए नगर परिषद प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. महिलाओं का कहना था कि बिना सूचना के ही उनके आशियाने को ध्वस्त किया जा रहा है. साथ ही उनके पुनर्वास की कोई व्यवस्था तक नहीं की गई है.
'बेघर लोगों को बसाया जाएगा'
मामले पर नगर परिषद पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले महादलित परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है. इन्हें पुनः बसाने के लिए शहर से सटे मनोरा गांव के पास भूमि चिन्हित कर ली गई है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण कर इन्हें बसाया जाएगा.
पार्क से पूरी तरह से हटाया जाएगा अतिक्रमण
सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पार्क की शेष बची हुई भूमि पर से भी शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान एएसपी संजय कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सहित कई अधिकारी शामिल थे.