बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में मतगणना केंद्र पर बवाल... पुलिस ने किया लाठीचार्ज - रोहतास की खबरें

बिहार के सासाराम में मतगणना केन्द्र पर जमकर बवाल हुआ है. यहां पर उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

hungama
hungama

By

Published : Oct 1, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 5:55 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास ( Rohtas ) जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतगणना ( Panchayat Elections Counting ) के दौरान जिला मुख्यालय सासाराम ( Sasaram ) के नगर थाना स्थित तकिया बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.


दरअसल, दंडाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान भगदड़ में एक युवक का सिर भी फट गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह 7 बजे से ही मतगणना केंद्र पर लोग बैठे हुए हैं. जैसे-जैसे परिणाम आ रहा है, समर्थक उत्साहित हो रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

वहीं, जिन प्रत्याशियों की हार हो रही है. उनके समर्थक समय-समय पर उग्र हो रहे हैं. इसी बीच कुछ प्रत्याशियों के समर्थक अचानक उग्र हो गए और मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे.

बताया जाता है कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर रोड़े पत्थर भी चला दिए, जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी भांजी. इस दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां

इधर, मौके पर मौजूद समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू है. लोग शांतिपूर्ण तरीके से बाहर खड़े थे. भगाने के लिए पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर लोगों को पीटा. आरोप है कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया.

Last Updated : Oct 1, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details