रोहतास:रोहतास (Rohtas Crime News) में दिनदहाड़े बाइक सवार 6 से 7 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर चार युवकों को घायल कर दिया जिसमें से एकयुवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही हो गई. वहीं तीन का इलाज तार बंगला स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सखरा के समीप एनएच 2 को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर हंगामा (Uproar) किया. घटना डेहरी इलाके के एनीकट की है.
यह भी पढ़ें-छपरा: छात्र के सिर में मारी गोली, मौत पर आक्रोशितों ने की आगजनी
घटना के बारे में बताया जाता है कि सखरा निवासी अवध बिहारी ओझा के पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्तों के संग डेहरी स्थित एनीकट में लखपतिया पार्क में घूमने गया था. तभी वहां कुछ युवकों से विवाद उत्पन्न हो गया. इसी विवाद में छह से सात की संख्या में बाइक सवार युवकों ने चारों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया.
आनन फानन चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही रितेश नामक युवक ने दम तोड़ दिया वहीं बारह पत्थर निवासी घायल तीन युवकों का इलाज तार बंगला स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा है.
अचानक से खबर मिली की युवकों को चाकू मार दिया गया है. हमारे लोग मौके पर पहुंचे. एनीकोट के पास ही घटना हुई है. हमारी मांग है कि अपराधियों को पकड़ा जाए और जल्द से जल्द उन्हें सजा दी जाए.- राजेश कुमार, स्थानीय