रोहतास: सासाराम में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून से एक धर्म नहीं बल्कि तमाम वैसे गरीब प्रभावित होंगे, जिनके पास अपना डॉक्यूमेंट नहीं है.
'नीतीश कुमार देते हैं झूठा बयान'
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता ने आपको भारत की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया है ना कि पाकिस्तान की जनता की फिक्र करने के लिए. आप पाकिस्तान की फिक्र करना छोड़ें और देश में बढ़ती बेरोजगारी की फिक्र करें. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेता संसद में बैठकर इस बिल का समर्थन करते हैं और नीतीश कुमार बिहार में आकर झूठा बयान देते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं की जाएगी.