बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM ने बिहार के लिए कुछ नहीं दिया, चुनावी भाषण देकर निकल गए' - Sankalp Rally

संकल्प रैली को लेकर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह रैली एनडीए ने नहीं की थी. इस रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Mar 3, 2019, 8:39 PM IST

सासाराम: राजधानी में एनडीए ने रविवार को संकल्प रैली आयोजित की थी. इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह रैली एनडीए ने नहीं की थी. भारत सरकार और बिहार सरकार ने आयोजित की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को निराश किया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री रैली में अपने इस भाषण में बिहार को कुछ नहीं दिया. इस रैली में पीएम 2014 के तरह जुमलेबाजी करके चले गए. उन्होंने पहले वाली दवाई, कमाई और पढ़ाई की ही बात कही. चुनावी भाषण देकर सिर्फ निकल गए. रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा

डीएनए पर भी बोले कुशवाहा

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो नाखून और बाल का सैंपल बोरा में भर-भर के भेजे थे. उसका रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाए हैं. डीएनए वाले मामले में ये बात कही थी. उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में ये बाते बोल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details