रोहतास: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया जा चुका है. इसको लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या सीएम बिहार की जनाता को मूर्ख समझते हैं, यहां की जनता अन्य प्रदेशों की तुलना में अशिक्षित जरूर है. लेकिन मूर्ख नहीं.
बोले कुशवाहा- NPR को लेकर बिहार में भ्रम फैला रहे नीतीश कुमार
रोहतास के डेहरी के अब्दुल कयूम अंसारी भवन में रालोसपा ने कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित किया. मौके पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा.
'NRC को लेकर सदन में प्रस्ताव हो पारित'
ईटीवी भारत से बात करते हुए रालोसपा प्रमुख ने कहा कि एक ओर नीतीश सरकार NPR को लेकर सरकारी आदेश जारी कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ जनता से कह रही है कि बिहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं. यहां पर एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनआरसी के विरोध में कई प्रदेशों में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. ऐसे में नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के बजट में इस मामले में प्रस्ताव लाए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता का नीतीश कुमार से भरोसा उठ गया है. उनके कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट दिखता है.
गौरतलब है कि आज मंगलवार को रोहतास के डेहरी के अब्दुल कयूम अंसारी भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित किया गया था. रालोसपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी भी शामिल थे.