रोहतास : जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर बिहार में सियासत जारी है. अपने दो दिवसीय शाहाबाद दौरे को लेकर सासाराम पहुंचे जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है. अगर देश और प्रदेश में जातीय जनगणना होती है तो जनता दल यूनाइटेड इसका समर्थन करेगी.
इसे भी पढ़ें : सरकार के पास जातिगत आंकड़े नहीं, इसलिए ये जनगणना जरूरी: JDU
दरअसल, सासाराम में उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है. राज्य में सामाजिक न्याय की सबसे अव्वल पार्टी जनता दल यूनाइटेड है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड चाहती है की जातीय जनगणना हो.