रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जिले के डिहरी में एनडीए नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी के पिता के निधन के बाद संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनडीए नेता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत से कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ उनका बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता है, जो हमेशा रहेगा.
आजीवन रहेगा बड़े भाई का रिश्ता- उपेन्द्र कुशवाहा 'समय-समय पर अपने व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर नीतीश कुमार से मिलता रहता हूं. इसका राजनीतिक मतलब निकालना व्यर्थ है. नीतीश जी से मेरी व्यक्तिगत नजदीकी हमेशा रही है'- उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा सुप्रीमो
'मुलाकात का राजनीतिक अर्थ निकालना व्यर्थ'
ये बात अलग है कि कभी-कभी ये नज़दीकियां लोगों को दिख जाती है और कभी नहीं दिखती है. उनकी मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. ये मुलाकात बड़े भाई और छोटे भाई की थी, जो समय-समय पर होती रहती है.
रोहतास में उपेन्द्र कुशवाहा 'किसानों की मांगे जायज'
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि वे किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं. किसानों की मांगे जायज है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद रालोसपा की करारी हार के बाद अचानक उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के प्रति मुलायम रुख अख्तियार किए हुए हैं. पिछले दिनों दोनों की मुलाकात की चर्चा भी राजनीतिक गलियारे में खूब हुई थी.