बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में 2005 वाले हालात'.. बढ़ते अपराध पर उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव पर साधा निशाना - Bihar News

बिहार में बढ़ते अपराध पर उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव को दोषी बताया. कहा कि राजद और अपराध दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. बिहार में फिर से 2005 वाले हालात बन रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा रोहतास में सीधा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 9:10 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा

रोहतासःबिहार के रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. मंगलवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने डालमिया नगर में क्वार्टर खाली करने मामले को लेकर लोगों से मुलाकात की. इसी दौरान सीधा संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया है. कुशवाहा ने कहा कि 'राजद तथा अपराध' एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों में अन्योन्याश्रय संबंध है.

यह भी पढ़ेंःUpendra Kushwaha : बिहार में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगा NDA, नीतीश को दिखाया आईना


अपराध नियंत्रण की परिकल्पना बेकारः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब-जब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. अपराध पर अगर कोई अंकुश लगता है तो पटना से फोन आ जाता है. बिहार में फिर से वर्ष 2005 से पहले की स्थिति बनती जा रही है. राजधानी पटना में दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाएं और हत्याएं हो रही है. ऐसे में राजद के शासनकाल में अपराध नियंत्रण की परिकल्पना ही बेकार है.

"बिहार में फिर से 2005 वाले हालात बन रहे हैं. राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. राजद और अपराध दोनों एक दूसरे के पूरक हैं."-उपेंद्र कुशवाहा, सुप्रीमो, RLJD

उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी भविष्यवाणी करते हैं कि वर्ष 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में नहीं लौटेंगे, लेकिन अगर उनकी भविष्यवाणी सत्य होते रहती तो आज उनकी यह राजनीतिक दुर्गति नहीं होती. लालू प्रसाद यादव लगातार कुर्सी पर बने रहते, लेकिन ऐसा नहीं है. वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आएंगे और बिहार के 40 सीट पर एनडीए जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details