बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'गलतफहमी छोड़ दें नीतीश कुमार.. लालू यादव ने राहुल गांधी को बता दिया है दूल्हा' - उपेंद्र कुशवाहा - लालू यादव

आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को गलतफहमी में नहीं रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बनाकर उनकी बारात में चलने को तैयार हैं, तो इसमें नीतीश कुमार अब कहीं नहीं हैं. वह गलतफहमी छोड़ दें. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 8:14 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

रोहतास : बिहार के रोहतास में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तो साफ कर दिया. राहुल गांधी को दूल्हा बताकर और खुद कहा कि हमलोग बाराती बनेंगे, तो इसका सीधा राजनीतिक अर्थ है. अब जब इस स्थिति में राहुल जी का नाम आ गया है तो सीएम नीतीश कुमार कहीं नहीं हैं. अब गलतफहमी का कोई शिकार हो तो कोई क्या कर सकता है.

ये भी पढ़ें : Upendra Kushwaha : 'जानबूझ कर दलदल में फंसे हैं नीतीश, उनकी हालत सांप छछूंदर वाली'

नीतीश कुमार की सारी संभावनाएं खत्म: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया है . उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक के बाद नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाएं खुद ही खत्म कर ली. उन्होंने कहा कि एक समय था कि नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की संभावनाएं दिख रही थी. कभी वह पीएम मैटीरियल थे, लेकिन अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय दूसरे दलों को मजबूत करने में लग जाने के कारण नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाओं को खुद खत्म कर लिया.
"लालू यादव ने तो साफ कर दिया. राहुल गांधी को दूल्हा बताकर और खुद कहा कि हमलोग बरात बनेंगे, तो इसका सीधा राजनीतिक अर्थ है. अब जब इस स्थिति में राहुल जी का नाम आ गया है तो सीएम नीतीश कुमार कहीं नहीं हैं. अब गलतफहमी का कोई शिकार हो तो कोई क्या कर सकता है"-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

गलतफहमी छोड़ दें नीतीश कुमार: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार को नेता नहीं माना है. सीएम नीतीश तथा उनके लोगों को अब गलतफहमी छोड़ देनी चहिए. इन्हें खुशफहमी में जीने की आदत हो गई है. इस मसले पर नीतीश कुमार को खुद चिंतन करना चाहिए. दअरसल आज एक दिवसीय दौरे पर रोहतास पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सासाराम के एक निजी होटल में बैठक की. इसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details