बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रवासी मजदूरों का जाना हाल - Dalmianagar

पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा क्वारंटाइन सेंटर के दौरे को लेकर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन पहुंचे. जहां, डालमियानगर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों ने उनसे कुव्यवस्था को लेकर शिकायत की.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 30, 2020, 9:49 PM IST

रोहतास:पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों का लगातार दौरा करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित दो क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. जहां, प्रवासी मजदूरों ने उनसे कुव्यवस्था की शिकायत की.

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा क्वारंटाइन सेंटर के दौरे को लेकर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन पहुंचे. जहां, डालमियानगर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों ने उनसे कुव्यवस्था को लेकर शिकायत की. वहीं, डालमियानगर के हाईस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भी जाकर उन्होंने मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल जाना.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जिलाधिकारी से करेंगे बात'
क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने बताया कि उन्हें समय पर नाश्ता, मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लगातार कई क्वारंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद वह खुद जानकारी लेने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्थाओं को दूर कराने के लिए वह खुद जिलाधिकारी से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details