रोहतास:पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों का लगातार दौरा करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित दो क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. जहां, प्रवासी मजदूरों ने उनसे कुव्यवस्था की शिकायत की.
रोहतास के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रवासी मजदूरों का जाना हाल - Dalmianagar
पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा क्वारंटाइन सेंटर के दौरे को लेकर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन पहुंचे. जहां, डालमियानगर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों ने उनसे कुव्यवस्था को लेकर शिकायत की.
रोहतास
'जिलाधिकारी से करेंगे बात'
क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने बताया कि उन्हें समय पर नाश्ता, मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लगातार कई क्वारंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद वह खुद जानकारी लेने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्थाओं को दूर कराने के लिए वह खुद जिलाधिकारी से बात करेंगे.