रोहतास: रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार कैंपेन पर तंज कसा है. कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी की चौकीदारी गरीबों के लिए नहीं है, यह अमीरों के लिए चौकीदारी करते हैं. बीजेपी की चौकीदारी में गरीबों की नौकरियों पर डाका डाले जा रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को आरक्षण के कोटे में बांध कर रख दिया गया है. उनकी नौकरियां लूटी जा रही हैं, ऐसे में चौकीदार सो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जनता के करोड़ों-अरबों रुपये लेकर लोग विदेश भाग गए और चौकीदार कुछ नहीं कर सके.
जनता खत्म कर देगी मोदी की चौकीदारी
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग अमीरों की चौकीदारी कर रहे हैं. चुनाव के समय अपने आप को देश का रक्षक बताकर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है लेकिन जनता समझदार है और आने वाले चुनाव में इनकी चौकीदारी को खत्म कर देगी.
उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएसपी SDM से बदसलूकी के लिए चौबे पर साधा निशाना
वहीं, बक्सर में अश्विनी चौबे पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर कुशवाहा ने कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी के प्रति एक मंत्री का आचरण इस तरीके का नहीं होना चाहिए. रालोसपा अध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र काराकाट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद ये बातें कहीं.