रोहतास(करगहर): कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लेकिन नेता ही इसकी धज्जियां उढ़ाने में लगे है. शुक्रवार को जिले के करगहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्लाय नहीं रखा गया. कार्यकर्ता मास्क पहने थे लेकिन कुर्सी पर एक-दूसरे से पास-पास बैठे थे. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ था.
उपेंद्र कुशवाहा का दावा- इसबार महागठबंधन की सरकार बननी तय - Bihar Election 2020
बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंध के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराना पार्टी की प्राथमिकता है. इसबार महागठबंधन की सरकार बननी तय है.
चुनाव की तैयारी में जुटी आरएलएसपी
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. उनका प्रयास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जिन सीटों पर भी महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, उनकी जीत सुनिश्चित हो सके.
'महागठबंधन की बनेगी सरकार'
मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. यह स्पष्ट है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ही जीत होगी और महागठबंधन की सरकार भी बनेगी. बहरहाल, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.