रोहतासःएक महीने से चल रहे लॉकडाउन के बाद आई आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक के आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया था. आरएलएसपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा उसकी मदद के लिए सामने आए हैं. कुशवाहा ने पीड़ित की आर्थिक सहायता की है.
रोहतास: गरीबी से तंग आकर की थी आत्महत्या की कोशिश, उपेंद्र कुशवाहा ने की आर्थिक मदद
मामला डालमिया नगर इलाके के वार्ड नंबर-7 स्थित मोनिया बीघा का है. जहां गरीबी से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की थी. आरएलएसपी सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा उसकी मदद के लिए सामने आए हैं.
डालमिया नगर इलाके का मामला
मामला डालमिया नगर इलाके के वार्ड नंबर-7 स्थित मोनिया बीघा का है. जहां 32 वर्षीय नीरज सोनी ने गरीबी और भूख से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जमुहार स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के बाद अब वो ठीक है.
गर्भवती पत्नी और बेटी की थी चिंता
पीड़ित परिवार की मानें तो वो गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह अपने परिवार के लिए राशन और खाने का इंतजाम नहीं कर पा रहा था. ऐसे में उसे अपनी गर्भवती पत्नी और 2 साल की बेटी की भी चिंता सता रही थी. अंततः हालात से तंग आकर उसने फांसी लगा ली थी. बता दें कि मामला मीडिया में आया तो उपेंद्र कुशवाहा ने 5 हजार रुपये से उसकी आर्थिक मदद की है.