रोहतास: छठे चरण के मतदान के बाद RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है. कुशवाहा ने दावा किया है कि छठे चरण में बिहार के 8 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन को जीतने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
दरअसल, कुशवाहा ने रोहतास जिले के काराकाट और डेहरी विधानसभा के रामारानी मोड़, जक्खी बीघा सहित कई जगहों पर नुक्कड़ सभा की. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेतिया से लेकर सिवान तक हर जगह महागठबंधन आगे रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 23 मई को मतगणना के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा, अब दुनिया की कोई ताकत महागठबंधन के इस विजय अभियान को रोकने नहीं जा रही है.