रोहतासः जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसे लेकर भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर राज के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर सभा स्थल बुढ़वल मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पर डटे हुए हैं. दल के कार्यकर्त्ता स्वागत को लेकर उत्साहित हैं. सीएम के आगमन को लेकर लाखों रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण कराया गया है.
सुरक्षा के इंतजाम करते जवान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
रोहतास एसडीएम विजयंत कुमार और एसडीपीओ राज कुमार सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. हर जगह पर सीसीटीवी कैमरा, महिला पुलिस, बिहार पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती है. चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है. असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. जनसभा मंच को पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गई है . सभा मंच पर खास लोगों को ही जाने की इजाजत है.
बता दें कि काराकाट के चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन मंगलवार को दोपहर 2 बजे होगा. जिसके मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सारी तैयारियां पुरी कर ली गईं हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदान के चारों तरफ पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हुए है .