रोहतासः वैश्विक महामारी कोरोना से सभी अपने-अपने तरीके से निपटने में लगे हुए हैं. वहीं कई लोग तरह-तरह के संकल्प भी ले रहे हैं. इसी क्रम में सासाराम से भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके 65 साल के जवाहर प्रसाद पिछले 6 महीने से बगैर चप्पल-जूते के रह रहे हैं. कहीं भी आने जाने के लिए वे चप्पल-जूते नहीं पहनते हैं.
कार्यक्रमों में भी कहते हैं नंगे पांव
दरअसल पूर्व विधायक ने संकल्प लिया है कि जब तक कोरोना वायरस देश से खत्म नहीं हो जाएगा वे चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे. उन्होंने मार्च महीने से ही चप्पल-जूते त्याग दिए हैं और नंगे पांव रहते हैं. यहां तक की कई कार्यक्रमों में भी उन्हें नंगे पांव ही देखा जाता है.