रोहतास:केन्द्र में मंत्री बनने के बाद बिहार आए जदयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को केन्द्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर रोहतास पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- बोले RCP- सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने पर होगा तेजी से काम
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ सालों से वे कहीं बाहर नहीं निकल सके थे. अब केन्द्र में मंत्री भी बन गए हैं, इसलिए लोगों के बीच जाकर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना काल खत्म होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जाएगा.