केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रोहतास: गुरुवार को बिहार के रोहतास में पहुंचे भारत सरकार के खाद्य उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देते है. ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कभी सफल नहीं हो सकती है.
पढ़ें-Buxar News: 'योगी मॉडल देश का रोल मॉडल, बिहार में भी चाहिए यूपी मॉडल'- अश्विनी चौबे
'सीएम नीतीश के पेट में जहरीला दांत': जिला मुख्यालय सासाराम में मीडिया से बात करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि तमाम शराब माफिया आज सरकार में बने हुए हैं. गली-गली में शराब बेचे और पिए जा रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की संवेदनहीनता के कारण ही लोग शराब पीकर मर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो की गई, लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर अपनी नियत का परिचय दिया है. वर्तमान में नीतीश कुमार जहरीला दांत लेकर घूम रहे हैं. वह किसी को भी काट सकते हैं. जरूरत पड़ने पर महागठबंधन को भी काट लेंगे.
"नीतीश कुमार पलटनिया मुख्यमंत्री हैं. फिलहाल सोलह सिंगार करके बैठे हुए हैं. लेकिन विपक्ष का कोई नेता उन्हें पूछ नहीं रहा है. कारण यह है कि नीतीश में अब सौंदर्य क्षमता नहीं रही वह समाप्त हो गई है. नीतीश बाबू अविश्वसनीय एवं संवेदनहीन हो गये हैं."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्यमंत्री
कानून व्यवस्था का लेकर नीतीश पर हमला: दरअसल बीजेपी लगातार शराबबंदी और माफियाओं की करतूत को लेकर सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है. अश्विनी चौबे ने कहा कि माफियाओं को पनाह देने में जदयू, राजद और कांग्रेस का हाथ है. विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार की अब कोई सुनने वाला नहीं है. बता दें कि नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मृतक के आश्रितों के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही पीड़ितों से कुछ जानकारी मांगी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपने को कहा गया है. इन शर्तों को लेकर बीजेपी, महागठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है.