रोहतास:बिहार के रोहतास में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. उद्घाटन सत्र के बाद गृहमंत्री ने छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि दिलाई. वहीं अपने संबोधन में गृ मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मे सुधार के प्रति सरकार संकल्पित है.
यह भी पढ़ें -बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ भोजपुर में लहराया 77900 राष्ट्रीय ध्वज
जमुहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है और समस्त शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मे सुधार के प्रति सरकार संकल्पित है. एक ओर जहां नई शिक्ष नीति से देश में क्रांति आएगी, वही चिकित्सा के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में जो उल्लेखनीय प्रगति हुई है उसका लोहा पूरा विश्व मान रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में खुशहाली लाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और काफी हद तक उसमें हम सफल हो रहे हैं.
गृह मंत्री ने विभिन्न संकाय के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया, जबकि 804 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय अत्यंत कम समय में बहुत ही विकास किया है और चिकित्सा शिक्षा के साथ ही फार्मेसी, नर्सिंग, प्रबंधन, विधि विज्ञान, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान, पारा मेडिकल जैसी रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर आज बिहार को विकास की धारा में ले चलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.