बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए है कटिबद्ध', दीक्षांत समारोह में बोले गृह मंत्री

बिहार के रोहतास जिले के जमुहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) के कैम्पस में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद समेत कई नेता मौजूद थे.

Gopal Narayan Singh University
Gopal Narayan Singh University

By

Published : Apr 23, 2022, 8:19 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. उद्घाटन सत्र के बाद गृहमंत्री ने छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि दिलाई. वहीं अपने संबोधन में गृ मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मे सुधार के प्रति सरकार संकल्पित है.

यह भी पढ़ें -बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ भोजपुर में लहराया 77900 राष्ट्रीय ध्वज

जमुहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है और समस्त शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मे सुधार के प्रति सरकार संकल्पित है. एक ओर जहां नई शिक्ष नीति से देश में क्रांति आएगी, वही चिकित्सा के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में जो उल्लेखनीय प्रगति हुई है उसका लोहा पूरा विश्व मान रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में खुशहाली लाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और काफी हद तक उसमें हम सफल हो रहे हैं.

गृह मंत्री ने विभिन्न संकाय के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया, जबकि 804 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय अत्यंत कम समय में बहुत ही विकास किया है और चिकित्सा शिक्षा के साथ ही फार्मेसी, नर्सिंग, प्रबंधन, विधि विज्ञान, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान, पारा मेडिकल जैसी रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर आज बिहार को विकास की धारा में ले चलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.

सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा के अभाव को देखते हुए या संस्थान को खड़ा किया हूं. मैं आशा करता हूं कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे देश विदेश में विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगे. कार्यक्रम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एम एल वर्मा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, संजय जायसवाल, मनोज तिवारी, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें -VIDEO: पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह और CM नीतीश की मुलाकात, 15 मिनट तक हुई बंद कमरे में चर्चा

वहीं उपाधि वितरण समारोह समाप्त होने के बाद वापसी के क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर नवनिर्मित देव मंगल सभागार का उद्घाटन किया एवं सभागार का अवलोकन किया.


यह भी पढ़ें -जीएनएसयू का दीक्षांत समारोह: गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल सहित कई हस्तियां होंगी शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details