रोहतास: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव का है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
रोहतास: खलिहान में सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या - सासाराम में हद्या
बिहार में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला रोहतास का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी के अनुसार शशिकांत राय अपने खलिहान में सोया हुआ था. इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी आए और शशिकांत के सिर में गोली मारकर फरार हाे गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बाद गांव में मचा कोहराम
घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. किसी काम को लेकर गांव आया था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले.