बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में रोजगार मेले का आयोजन, 638 बेरोजगारों को मिली नौकरी तो खिल उठे चेहरे - रोहतास में रोजगार मेले का आयोजन

Employment Fair In Rohtas: रोहतास में मंगलवार को नियोजन मेले का आयोजन किया गया था. जहां 638 बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलने से उनके चेहरे खिल उठे है. इस दौरान रोजगार की तलाश में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

Employment Fair In Rohtas
रोहतास में रोजगार मेले का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 8:22 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार कौशल विकास मिशन के अतर्गत एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. यह आयोजन संयुक्त श्रम भवन, डालमियानगर के कैम्पस में किया गया.

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई: मिली जानकारी के अनुसार, इस नियोजन मेला का उ‌द्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी, श्रम अधीक्षक नेहा आर्या, सरकारी आईटीआई अनुदेशक यशवंत कुमार, मैनेजर बेबुनियाद केन्द्र डेहरी, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. वहीं, उ‌द्घाटन के उपरांत नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एवं महाप्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा रोजगार की तलाश में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही स्वरोजगार के आवश्यक सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया.

मार्गदर्शन शिविर का भी आयोजन:आयोजन में बताया गया कि यदि कोई दिव्यांगजन सरकारी या अन्य कैरियर से संबंधित तैयारी करना चाहता है तो जिला नियोजनलाय, डालमियानगर में डिजिटल लाइब्रेरी है. जहाँ ऑनलाइन तैयारी कर सकते है. वहीं, प्रत्येक माह का मैग्जीन, न्यूज पेपर भी उपलब्ध है. नियोजन मेला में निःशक्तजनों के लिए विशेष नियोजन एवं मार्गदर्शन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही. दिव्यांगजनों से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन दिया गया.

2047 आवेदकों ने किया था अप्लाई:बता दें कि इस नियोजन मेला में ऑटोमोबाइल, हेल्थ, रिटेल सेल्स, सिक्यूरिटी, आई०टी० एवं हॉसपटलीटी सेक्टर के 14 नियोजकों फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस बैंक, ग्रेस इंजिनीयरिंग (टाटा मोटर्स), एसआईएस सिक्यूरिटी इंडिया लि. समेत कई कंपनियां शामिल हुई. इस आयोजन में कुल रिक्तियां 575 थी. आज के इस नियोजन मेला में 2047 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया था. जिसमें 638 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट/ चयनित किया गया है. मेले में लगभग 2800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. वहीं, 2 विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाया गया है.

इसे भी पढ़े- 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details