रोहतास:जिले में रफ्तार का कहर (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिक्रमगंज (Bikramganj) के संझौली इलाके का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कैदी को ले जा रहे पुलिस वैन (Police Vehicle) में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक कैदी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य कैदी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:Banka Road Accident: ट्रक से टकरायी बाइक, 2 की मौत, 1 घायल
ट्रक ने पुलिस जीप में मारी टक्कर
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि दावथ थाने की पुलिस कैदी की कोविड जांच कराकर बिक्रमगंज जेल ले जा रही थी. इसी दौरान संझौली के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मारी दी. जिसमें एक कैदी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य कैदी घायल हो गया.
हादसे में पुलिस के जवान भी हुए घायल
इस हादसे में दावथ थाना के सिपाही कुलदीप कुमार, अमित कुमार, शिव नारायण सिंह और चौकीदार अवधेश सिंह भी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:बहन के घर शादी में जा रहे 2 सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर शराब के केस में फंसाया है. यहां तक कि हादसे के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. पुलिस हम लोगों को लगातार गुमराह करती रही है. वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
सड़क हादसे में कैदी की मौत क्या है पूरा मामला
दरअसल दावथ थाने की पुलिस ने धवई गांव से 295 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद होने के मामले में राकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया था. जिसकी कोविड जांच कराने के बाद उसे जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बिक्रमगंज के संझौली के पास एक ट्रक ने पुलिस वैन में टक्कर मारी दी. इसमें एक कैदी की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में हताशा है.