रोहतास:जिले के करगहर प्रखंड के बरहड़ी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत खैरी गांव में चाचा ने अपने ही भतीजे पर गोली चला दी. गोली लगते ही भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
रोहतास: चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर - crime in Rohtas
पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी चाचा ने पहले तो मारपीट की. इसके बाद फायरिंग करने लगा. बीच बचाव के दौरान एक गोली भतीजे को जा लगी. पढ़ें पूरी खबर...
दरअसल, आपसी रंजिश को लेकर परिवार में पहले तो जमकर मारपीट हुई. उसके बाद फायरिंग की गई. पूरा मामला खैरी गांव के धीरज कुमार के परिवार का हताया जा रहा है. जानकारी मुताबिक, बड़े चाचा ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले 16 वर्षीय बहन की जमकर पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने आये धीरज को गोली मारकर घायल कर दिया.
हालत गंभीर
परिजन घायल धीरज को लेकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचे हैं, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल, मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.