बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: चेकिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन से शराब से भरा लावारिस बैग बरामद, तस्कर फरार - पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

जीआरपी के थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि शराब तस्कर ट्रेन में बैग छोड़कर फरार हो गया. शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं बरामद शराब यूपी का बना बताया जा रहा है.

सासाराम पैसेंजर ट्रैन से शराब बरामद

By

Published : Nov 6, 2019, 11:49 PM IST

रोहतास: जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सासाराम आरा पैसेंजर ट्रेन से एक लावारिस बैग बरामद किया. जिसमें शराब की बड़ी खेप बरामद हुई.

पुलिस ने शराब किया जब्त

जीआरपी के थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि सासाराम जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें सभी ट्रेनों और यात्रियों के समान की जांच की जा रही थी. इसी दौरान आरा सासाराम पैसेंजर ट्रेन में पड़े एक लावारिस बैग से शराब की 12 बोतलें बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बता दें कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी.

सासाराम पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद

बैग छोड़कर फरार हुआ तस्कर

जीआरपी के थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि शराब तस्कर ट्रेन में बैग छोड़कर फरार हो गया. शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं बरामद शराब यूपी का बना बताया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही शराब तस्कर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details