बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Uday Narayan Chaudhary In Sasaram: 'कुशवाहा-मांझी दोनों अम्बेडकर विरोधी, चुनाव में...खाट' - जातीय गणना की रिपोर्ट

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष आंकड़े में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने तो आज राजभवन मार्च भी निकाला था, वहीं महागठबंधन के नेता जागरुकता अभियान चला रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

उदय नारायण चौधरी, विधानसभा के पूर्व स्पीकर
उदय नारायण चौधरी, विधानसभा के पूर्व स्पीकर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 6:42 PM IST

उदय नारायण चौधरी, राजद नेता.

रोहतास:बिहार के रोहतास में शनिवार 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल के नेता व विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा तथा जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा. उन्हें अंबेडकर विरोधी बताया. उदय नारायण चौधरी जिले में अतिपिछड़ा जागरुकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. जातीय गणना रिपोर्टका विरोध करने के कारण इन नेताओं पर उन्होंने निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha Raj Bhavan March: 'जब तक जातीय गणना आंकड़ों की विसंगतियां दूर नहीं की जाएगी, तबतक प्रदर्शन करते रहेंगे'

"जब से जाति गणना की रिपोर्ट आई है, उसके बाद कुशवाहा जी जैसे नेता बीमार पड़ गए हैं. भाजपा के साथ जाने वाले जितने भी दलित, पिछड़े नेता हैं सभी अंबेडकर विरोधी हैं. आने वाले चुनाव में तमाम दलित और पिछड़े वर्ग के नेता जो भाजपा के साथ खड़े हैं, उनकी खटिया खड़ी हो जाएगी."- उदय नारायण चौधरी, विधानसभा के पूर्व स्पीकर

कुशवाहा की पार्टी को सिंबल भी नहींः राजद नेता ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी का अपना इलेक्शन सिंबल भी नहीं है, वह खुद भाजपा के सिंबल से चुनाव लड़ने के लिए परेशान हैं. ऐसे में उनका राजभवन मार्च यही बताता है कि वह पिछड़ा, अति-पिछड़ा तथा दलित विरोधी हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आप लोग ही पूछिए न कि वह कौन से मुंह से चुनाव लड़ेंगे. जीतन राम मांझी को भी उन्होंने दलित विरोधी बताया.

मंच पर मौजूद नेता.
अति पिछड़ा जागरुकता सम्मेलन:बता दें कि शनिवार को सासाराम के एक निजी हाल में राष्ट्रीय जनता दल का अति पिछड़ा जागरुकता सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें उदय नारायण चौधरी के अलावा बिहार सरकार की मंत्री अनिता चौधरी, विधायक विजय कुमार मंडल, फतेह बहादुर सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य नेता उपस्थित हुए. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से जातीय गणना रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details