रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया ( Viral Video ) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वयारल वीडियो जिला मुख्यालय से आठ कुलोमीटर दूर स्थित मांझर कुंड ( Manjhar Kund ) का बताया जा रहा है. वीडियो में दो युवक सैलाब के बीच फंसे नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मांझर कुंड में नहाने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. बताया जाता है कि युवक कुंड में नहा ही रहे थे कि तभी अचानक बाढ़ ( Flood In Bihar ) आ गई. इसके बाद दोनों युवक पास के ऊंचे पत्थर पर खुद को बचाने के लिए चढ़ गए.
इसे भी पढ़ें-बिहार में डरा रहा नदियों का जलस्तर, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी का वाटर लेवल चिंताजनक
इस दौरान कुंड के किनारे खड़े लोग ये सब देख रहे थे. बताया जाता है कि कुंड के किनारे खड़े लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस दौरान किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो युवकों की मदद कर सके.