रोहतास: बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Rohtas) ने कहर बरपाया है. जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी में स्थित लोरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई. दोनों मृतक की पहचान प्रभु कुमार और गुड्डू कुमार के रुप में हुई है, जो नौहट्टा के ही सलमा पहाड़ी गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-सुपौल में आंधी तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, वज्रपात से एक युवक की मौत, 6 जख्मी
आकाशीय बिजली गिरने से मौत: ग्रामीणों के मुताबिक बरकट्टा बाजार से लौटने के दौरान पहाड़ पर मुसलाधार बारिश होने लगी. इसी दौरान हुए वज्रपात में दोनों युवकों के झुलसने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
"नौहट्टा बाजार से लौटने के दौरान तेज बारिश होने लगी इस दरमियान आसमान में तेज बिजली कड़की जब तक यह दोनों कुछ समझ पाते तब तक वज्रपात का कहर टूट पड़ा जिसमे दोनों के झुलसने के कारण मौत हो गई."- दिनेश उरांव, परिजन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP