रोहतासः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दावथ थाना (Dawth Police Station) क्षेत्र का है. जहां कोआथ में पैक्स गोदाम के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोयुवकों की मौत (Death Of Youth) हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार बाइक सवार ने 2 मासूम बच्चों को कुचला, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक ये हादसा दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ नगर पंचायत के बभनौल-पिरो मुख्य मार्ग हुआ. जहां दो बाइक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मृतक की पहचान को कोआथ नगर पंचायत के जोगनी गांव के रहने वाले 22 साल के राजेश कुमार यादव और उसी गांव के 23 साल के राजू पांडे के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं, वह भी कोआथ के ही पठान टोली के मोहम्मद सैफ और मकसूद कुरेशी बताए गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःकुदरत का करिश्मा! पुल से नीचे गिरने पर कार के उड़े परखचे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद सभी को दावथ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान राजेश और राजू की मौत हो गई. उसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोहम्मद सैफ और मकसूद कुरैशी को रेफर कर दिया. घायल मकसूद कुरैशी की स्थिति नाजुक है. उसे जमुहार के एनएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. सूचना मिलते ही दावथ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच करने जुटी है.
पुलिस ने अस्पताल से दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा दिया. कोआथ के दो युवकों की अपने ही गांव में जान चले जाने से पूरे इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना में हुई इस मौत से लोग मायूस हो गए हैं.
नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप