रोहतासःबिहार के रोहतास में गांजे की तस्करी बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो महिलाओं को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार (Two women smugglers arrested ) किया है. इस पूरे मामले पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने प्रेस प्रेस बयान जारी कर बताया कि डेहरी ओन सोन में अवैध गांजे की खेप के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से अच्छी खासी मात्रा में गांजा मिला. इसके साथ ही कैश भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में 80 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Rohtas News: रोहतास में गांजा की खेप के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार,5900 नगद भी मिले - ईटीवी भारत न्यूज
बिहार में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि तस्कर धड़ल्ले से विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला बिहार के डेहरी ऑन सोन का है जहां गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार (Two women smugglers arrested with ganja in Rohtas ) किया है.
दो महिला गांजा के साथ गिरफ्तारः डेहरी थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित गांजा बेचने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी विनीत कुमार के मुताबिक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिंचाई कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी गुड़िया देवी और नगर थाना क्षेत्र के ही पडाव सब्जी मंडी निवासी नेहा देवी अवैध गांजा की बिक्री कर रही है. इसके बाद छापेमारी की गई और दोनों को 122 ग्राम गांजा और 5900 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया.
महिलाओं की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश: महिलाओं ने पूछताछ में बताया है कि दूसरे राज्य से गांजा खरीद कर लाते हैं और आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करते हैं. इनके द्वारा गांजा के अवैध व्यवसाय की बात स्वीकार की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
"थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली है.गुप्त सूचना मिली थी कि सिंचाई कॉलोनी निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी गुड़िया देवी और नगर थाना क्षेत्र के ही पडाव सब्जी मंडी निवासी नेहा देवी अवैध गांजा की बिक्री कर रही है. इसके बाद छापेमारी की गई और दोनों को 122 ग्राम गांजा और 5900 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया"-विनीत कुमार एसपी रोहतास