बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मासूम को जबरन ले जाने पर 2 महिलाओं को लोगों ने पकड़ा, पुलिस पूछताछ में जुटी - etv news

बिहार के रोहतास में बच्चा चोरी के आरोप में दो महिलाओं (Crime In Rohtas) को लोगों ने पकड़ कर पुलिस का हवाले कर दिया. देश में कई जगहों से बच्चा चोरी के खबर से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्चा चोरी के आरोप में दो महिला गिरफ्तार
बच्चा चोरी के आरोप में दो महिला गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2022, 10:56 PM IST

रोहतास:देश मे कई जगहों से इन दिनों बच्चा चोरीकी अफवाह की खबरें आ रही हैं. इसी बीच बिहार के रोहतास में भी लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में दो महिला को (Two Women Arrested For Theft Child In Rohtas) पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं पर आरोप है कि चार की संख्या में महिलाओं की गैंग चीनी लाने गए एक बच्चे को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी. तभी स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-कैमूर से 3 साल की बच्ची का हुआ किडनैप, 24 घंटे में झारखंड से बरामद

रोहतास में बच्चा चोरी कर रही दो महिला गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के दलेलगंज मोहल्ले में लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. सुदामा शर्मा ने नगर थाना को आवेदन देकर बताया गया है कि भीख मांगने के बहाने से उनके आंगन में दो महिलाएं घुस गई और जबरन उसके 7 साल के बच्चे को गोद में उठाकर ले जाने लगी. जब बच्चा रोने लगा तो आसपास के और घर के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया.

बच्चा चोरी के अफवाह से लोगो में भय का माहौल :एक अन्य महिला भागने में सफल हो गई. जिसके बाद दोनों महिलाओं को लोग पकड़ कर नगर थाना लाएं. पकड़ी गई दोनों महिला रीना देवी और कांति देवी नोखा के भिखारीडीह की निवासी बताई जा रही हैं. फ़िलहाल पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details