बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 2 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 लाख 48 हजार नकद सहित भारी मात्रा में आभूषण बरामद - एसपी सत्यवीर सिंह

मामले में डीएसपी बूंदी माझी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. साथ पुलिस अपराधियों के मोबाइल के माध्यम से भी मामले की जांच कर रही है.

रोहतास
दो शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 7:44 PM IST

रोहतास:जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लंबे समय से परेशान करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. बता दें कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद गुरुवार को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता
गौरतलब है कि गिरफ्तार शातिर चोरों के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषणों सहित छह जिंदा कारतूस और एक लाख 48 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नगर थाना के लखनु सराय मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है.

दो शातिर चोर गिरफ्तार

'ठिकानों पर भी छापेमारी जारी'
बता दें कि इन दिनों जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. दो दिन पहले भी नगर थाना के तकिया बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद बुधवार को आभूषण कारोबारियों ने दुकान बंद रख विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, मामले में डीएसपी बूंदी माझी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. साथ पुलिस अपराधियों के मोबाइल के माध्यम से भी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details