रोहतास: डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज एनएमसीएच जमुहार लाया गया.
ट्रैक्टर ले जाने के लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक डिहरी मुफस्सिल क्षेत्र के डेहरी पंचायत के भटौली गांव में बालू लदे ट्रैक्टर को ले जाने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. जिससे तीन पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये.