बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से 2 मासूम भाईयों की मौत

रोहतास में एक कच्ची मिट्टी की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बीडीओ मुआवजे की राशि देने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

Two siblings died due to falling of mud wall in Rohtas
Two siblings died due to falling of mud wall in Rohtas

By

Published : Aug 14, 2020, 10:51 AM IST

रोहतास: जिले में काराराट इलाके के सुकहरा गांव में मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई. मृत दोनों बच्चों की पहचान स्थानीय निवासी गांगासागर साह के 11 साल के बेटे राकेश और 4 साल के बेटे रोहित के रूप में हुई है. हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बारे में बताया जाता है कि ये दोनों बच्चे अपने घर के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान खंडहर नुमा एक कच्चा दीवार घड़ाम से गिर पड़ा. जिससे दोनों सगे भाई दीवार के मलबे में दब गए. जब तक लोग वहां पहुंचकर मलबे से दोनों बच्चों को निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी. मलबे के अंदर दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

दी जाएगी मुआवजे की राशि
दोनों बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ किमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी. फिलहाल परिजनों को मुआवजे की राशि देने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details