बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: नक्सल प्रभावित इलाके को मिलेंगे 2 नए थाने, 15 अगस्त से पहले सौगात देने की तैयारी - डेहरी नगर थाना में दो टीओपी बनेंगे

बिहार के रोहतास में 1975 से स्वीकृत ओपी, नाके व टीओपी खुलने जा रहा है. 15 अगस्त तक जिले में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इससे विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहायता मिलेगी. आम लोगों का विश्वास भी पुलिस पर बढ़ेगा. पढ़ें, पूरी खबर.

Rohtas News
Rohtas News

By

Published : Jul 27, 2023, 5:47 PM IST

सासारामः बिहार के रोहतास जिले में 15 अगस्त से पहले बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कई ओपी, टीओपी और नाके खोले जाएंगे. इस नये चौकी को खोलने की स्वीकृति 1975 में ही मिल गयी थी. कुछ अड़चन के कारण स्थापित नहीं की जा सकी थी. अब पुलिस महकमा ने जिले में 8 ओपी एवं 5 नाके और टीओपी खोलने का निर्णय लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इससे विधि व्यवस्था और बेहतर होगी. क्राइम पर लगाम लगायी जा सकेगी.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas Crime: पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात शराब माफिया UP से गिरफ्तार, दो साल से ढूंढ रही थी पुलिस

"इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है. रोहतास जिले में 8 ओपी एवं 5 नाके अधिसूचित किए गए हैं. इन सबको क्रिसाशील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिसूचित सभी ओपी एवं नाके निजी भवन में खोले जायेंगे. इससे विधि व्यवस्था के संधारण और दुरूस्त करने में सहायता मिलेगी."- विनीत कुमार, रोहतास एसपी

सासाराम अनुमंडल में तीन ओपी खोले जाएंगेः रोहतास के एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम अनुमंडल में तीन ओपी, नोखा थाना के सिरिया, चेनारी थाना के उगहनी एवं शिवसागर थाना के आलमपुर में खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि डेहरी अनुमंडल छेत्र के तिलौथू थाना में चंदनपुरा ओपी एवं रोहतास थाना में बुधुआ में ओपी खोला जाएगा. जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल के नासरीगंज थाना में मेंदनीपुर ओपी एवं नटवार थाना के सिमरा में ओपी खोला जाएगा. सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन नाके खोले जाएंगे, जिन्हे सासाराम टीओपी 1, 2 एवं 3 कहा जाएगा.

रोहतास में खुलेंगे थाने और टीओपी.

कैमूर पहाड़ी की तलहटी में दो नए थानेः डेहरी नगर थाना में दो टीओपी स्थापित किए जायेंगे, जिन्हें डेहरी टीओपी-1 एवं डेहरी टीओपी-2 कहा जाएगा. एसपी ने बताया कि रोहतास जिले में 8 ओपी एवं 5 नाके अधिसूचित किए गए हैं. इन सबको क्रियाशील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि असिूचित सभी ओपी एवं नाके निजी भवन में खोले जाएंगे. गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार रोहतास जिले के खासकर नक्सल प्रभावित इलाका कैमूर पहाड़ी की तलहटी में दो नए थाने खोले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details