बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - रोहतास ताजा समाचार

रोहतास जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. ईवीएम मशीन को रखने वाले वेयर हाउस में कार्यरत दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

two people report found corona positive
दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई

By

Published : Jul 8, 2020, 9:04 AM IST

रोहतास (सासाराम): जिले में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है. वहीं सासाराम के निर्वाचन शाखा के माध्यम से बनाए गए ईवीएम मशीन को रखने वाले वेयर हाउस में कार्यरत दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाय गए हैं. दोनों कर्मियों मे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.


दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम स्थित भंडार गृह में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद वहां तैनात सभी कर्मियों का कोरोना सैंपल लिया गया था. इसके साथ ही ईवीएम मशीन के वेयर हाउस में तैनात दो कर्मियों में भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.


37 कर्मियों का लिया गया सैंपल
वेयर हाउस को दंडाधिकारी की तैनाती में सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 37 कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था, जिसमें से दो कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इन कर्मियों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details