रोहतासःबिहार के रोहतास में नेशनल हाईवे-2 पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) हुआ है. हादसे में साला और बहनोई की मौत हो गई. घटना चेनारी थाना क्षेत्र (Chenari Police Station) के खुरमाबाद की है. एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब दोनों व्यक्ति अपनी चाची के निधन के बाद दाह संस्कार करने के लिए एंबुलेंस से शव लेकर झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंःबिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
रिश्ते में साला बहनोई थे दोनों मृतकः जानकारी के मुताबिक एनएच-2 पर झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रही एक एंबुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे एंबुलेंस सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शंभू कुमार और गोपाल प्रसाद सिंह रिश्ते में साला और बहनोई थे, जो अपनी चाची का शव लेकर वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान ये लोग हादसे के शिकार हो गए.