बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में साला-बहनोई की मौत, चाची का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे वाराणसी - चेनारी थाना क्षेत्र

रोहतास के एनएच-2 पर एक एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर से एंबुलेंस सवार साले-बहनोई की मौत (Two People Died In Rohtas) हो गई. दोनों व्यक्ति परिवार की एक महिला की मौत के बाद शव को वाराणसी लेकर जा रहे थे.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jun 30, 2022, 2:26 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास में नेशनल हाईवे-2 पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) हुआ है. हादसे में साला और बहनोई की मौत हो गई. घटना चेनारी थाना क्षेत्र (Chenari Police Station) के खुरमाबाद की है. एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब दोनों व्यक्ति अपनी चाची के निधन के बाद दाह संस्कार करने के लिए एंबुलेंस से शव लेकर झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंःबिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

रिश्ते में साला बहनोई थे दोनों मृतकः जानकारी के मुताबिक एनएच-2 पर झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रही एक एंबुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे एंबुलेंस सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शंभू कुमार और गोपाल प्रसाद सिंह रिश्ते में साला और बहनोई थे, जो अपनी चाची का शव लेकर वाराणसी जा रहे थे. इसी दौरान ये लोग हादसे के शिकार हो गए.

यह भी पढ़ें- औरंगाबादः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति बेगूसराय जिला के नावोकोठी के रहने वाले थे. घटना के बाद 47 वर्षीय शंभू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 55 वर्षीय गोपाल प्रसाद सिंह की मौत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. एक महिला के निधन से पहले ही परिवार शोकाकुल था, वहीं दो अन्य लोगों की मौत की खबर ने परिजनों को बेहाल कर दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details