बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत तीन घायल - rohtas

रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हाथापाई हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

two
two

By

Published : Apr 14, 2020, 4:44 PM IST

रोहतास: दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है.

खूब चले लाठी-डंडे

बता दें कि दावथ के चतरा गांव के रोहित कुमार उर्फ राजेश चौधरी और दूसरे पक्ष के पूना चौधरी के बीच बहुत पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रही थी. इसी को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान पूना चौधरी और उनके परिजनों ने मिलकर दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है.

लड़ाई देख ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस

मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details